अब भूटान में भी चलेगा भारतीय रुपे कार्ड, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 अगस्त 2019 (18:52 IST)
थिम्पू। भूटान में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपनी यात्रा में पीएम नरेन्द्र मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने को लेकर कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भूटान में रुपे कार्ड भी जारी किया। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज हमने भूटान में RuPay कार्ड को launch किया है। इससे डिजिटल भुगतान, और व्यापार तथा पर्यटन में हमारे संबंध और बढ़ेंगे। जानिए क्या है रुपे कार्ड? 
 
रुपे कार्ड भारतीय कार्ड है, जो 2012 में NPCI द्वारा जारी किया गया था। इसे एक देसी पेमेंट गेटवे कहा जा सकता है। इन कार्ड्स पर वार्षिक कमीशन भी लगता है।
 
रुपे कार्ड भारत में बनाया गया है और इसका इस्तेमाल भी सीमित है। इसका इस्तेमाल विदेशों में लेन-देन के लिए नहीं किया जा सकता, हालांकि अब इसका उपयोग भूटान में किया जा सकेगा।
 
रुपे कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि इसका संचालन भारत के सर्वर से ही होता है। यही वजह है कि रुपे कार्ड से भुगतान की स्पीड भी ज्यादा होती है। रुपे कार्ड में डेटा चोरी की आशंका भी कम रहती है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख