नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 2 दिनी दौरे पर हैं। इस दौरे में भारत और रूस के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 वर्ष पुरानी फोटो ट्विटर पर शेयर की है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के पीछे नरेन्द्र मोदी खड़े हुए हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने एक फोटो शेयर कि जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बगल में बैठे हैं और दूसरी तरफ राष्ट्रपति पुतिन बैठे हैं। एक और तस्वीर में राष्ट्रपति पुतिन और अटल बिहारी वाजपेयी बयान दे रहे हैं। कुर्सी के पीछे मोदी और जसवंत सिंह खड़े हैं। जसवंत सिंह उस समय विदेश मंत्री थे।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है- 'जब 2001 में ऐसा समिट पहली बार हुआ था तो मेरे मित्र पुतिन उस समय भी यहां के राष्ट्रपति थे और मैं उस समय के अपने पीएम श्री अटल बिहारी वाजपेयीजी के साथ, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में यहां आए डेलिगेशन में शामिल था।'