पुलिस ने हांगकांग विश्वविद्यालय परिसर की घेराबंदी की, प्रदर्शनकारी फंसे
सोमवार, 18 नवंबर 2019 (23:22 IST)
हांगकांग। हांगकांग में रात होते ही पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर की घेराबंदी कर ली। अर्ध-स्वायत्त शहर में बढ़ते चीनी नियंत्रण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कई प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय परिसर में फंस गए हैं। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान होने वाले जाम को देखते हुए प्रशासन ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य के स्थगन को बढ़ाकर मंगलवार तक कर दिया है।
हांगकांग में सोमवार को लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सुरक्षा कारणों से स्कूलों को बंद रखा गया था। हांगकांग विश्वविद्यालय में एकत्र लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को भीतर आने से रोकने के लिए परिसर के मुख्य द्वार पर आग लगा दी थी।
दरअसल, एक पुलिस अधिकारी को तीर लगने के बाद पुलिस ने चेतावनी दी थी कि यदि उस पर घातक हथियारों का इस्तेमाल किया गया तो वह गोलीबारी करेगी।
6 महीने से अशांत चल रहे शहर में पुलिस की चेतावनी से तनाव और बढ़ गया है। चीन ने बार-बार चेतावनी दी है कि वह असंतोष को सहन नहीं करेगा और इस बात को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है कि चीन इस अशांति को समाप्त करने के लिए सीधा हस्तक्षेप कर सकता है।
हांगकांग पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी (पॉलीयू) के प्रवेश द्वार पर सोमवार तड़के आग लगने से पहले कई विस्फोट सुने गए, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को रोकने की कोशिश में आग लगाई।
पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार तड़के विश्वविद्यालय के निकट एक प्रदर्शन स्थल पर तीन गोलियां चलाईं और ऐसा माना जाता है कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। वैश्विक आर्थिक केंद्र में जून महीने से ही प्रदर्शन जारी है, जहां लोग चीनी शासन के तहत समाप्त हो रही स्वतंत्रता के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस हफ्ते संकट पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि इससे ‘एक देश, दो व्यवस्था’ को खतरा है। 1997 में ब्रिटेन द्वारा हांगकांग को चीन के हवाले किए जाने के बाद यहां इसी प्रारूप के तहत शासन चल रहा है।
हिंसक प्रदर्शन देखते हुए स्कूली शिक्षा स्थगित : हांगकांग में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान होने वाले जाम को देखते हुए प्रशासन ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य के स्थगन को बढ़ाकर मंगलवार तक कर दिया है। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के शिक्षा ब्यूरो ने सोमवार को यह घोषणा की।
किंडरगार्टेन्स एवं दिव्यांग बच्चों के स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई स्कूली वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और कई स्थानों पर यातायात जाम कर दिया था। इस दौरान स्कूल संचालकों को धमकाया भी गया।