बोरिस जॉनसन का राजनीतिक सफर...

गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (21:57 IST)
लंदन। लंदन में बतौर मेयर 2012 के ओलंपिक की शानदार मेजबानी से लेकर बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने वाले 'ब्रेक्जिट' अभियान में कंजर्वेटिव दल के अगुवा की भूमिका निभाई। हालांकि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बाद बतौर प्रधानमंत्री इससे निपटने के तौर-तरीकों और लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालय में होने वाली पार्टियों ने जॉनसन की छवि को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से निपटने के मामले में भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

बोरिस जॉनसन की राजनीतिक यात्रा कुछ इस तरह रही :
(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी