पोप फ्रांसिस ने माना, बच्चों के यौन शोषण मामलों में हुई गंभीर गलतियां

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (09:40 IST)
वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को स्वीकार किया कि चिली में पदारियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण मामलों की जांच करने वाली समिति के निष्कर्ष को पढ़ने के बाद उन्होंने उसे समझने तथा हालात का अंदाजा लगाने में गंभीर गलतियां की। 
 
चिली के बिशप को लिखे पत्र में फ्रांसिस ने कहा कि वह पादरियों को जांच के निष्कर्ष पर चर्चा के लिए रोम बुलाने की इच्छा रखते हैं। पोप की यह चिट्ठी वेटिकन ने खुद मीडिया में जारी की है।
 
गौरतलब है कि चिली के बिशप जुआन बारोस पर बच्चों के यौन शोषण के मामलों को छुपाने का आरोप है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी