पोप फ्रांसिस ब्लैक कीया कार में सवार होकर अबू धाबी के राष्ट्रपति के महल पहुंचे। वहां भव्य सैन्य परेड के साथ उनका स्वागत किया गया। अधिकारियों ने हवा में 21 गोलियां दागीं जबकि आकाश में जेटों ने उड़ान भरकर सफेद और पीले निशान छोड़े। यह वेटिकन शहर के ध्वज का रंग है। पोप की संयुक्त अरब अमीरात की बहुप्रचारित 48 घंटे की यात्रा में मंगलवार को वे सामूहिक प्रार्थना की अगुवाई करेंगे। इसे यूएई के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सभा के तौर पर देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने सहयोग बढ़ाने, बातचीत को ठोस करने, सहिष्णुता, मानव सहअस्तित्व और लोगों तथा समाज के लिए शांति, स्थिरता और विकास हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण पहल पर चर्चा की। अबू धाबी की धरती पर रविवार रात को कदम रखकर इतिहास बनाने वाले पोप फ्रांसिस ने कहा कि वे एक भाई के तौर पर आए हैं ताकि एकसाथ वार्ता का पन्ना लिख सकें और शांति के पथ पर साथ मिलकर चल सकें।