बीजिंग। चीन की सरकार ने कहा कि वह 36 ऑनलाइन गेम ऑपरेटर्स को पोर्नोग्राफी का प्रचार करने तथा जुए को बढ़ाने और इसे शह देने के लिए सजा देगी। संस्कृति मंत्रालय ने सितंबर में बीजिंग, गुआंगझू, हांगझू, शांघाई, शेनजेन और अन्य शहरों में ऑनलाइन गेम्स बाजार की निगरानी शुरू की।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, 200 गेम्स ऑपरेटर्स की जांच के दौरान पाया गया कि 36 ऑपरेटर्स अवैध सामग्री वाले गेम्स मुहैया कराते हैं, जैसे कि पोर्नोग्राफी और जुआ।