ओबामा इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति और शी की मुलाकात के दौरान वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी के खिलाफ लड़ाई पर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है, क्योंकि चीन ने आज ही पेरिस जलवायु समझौते को अनुमोदित किया। वैसे, ओबामा और शी दक्षिणी चीन सागर के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे जिस पर चीन अपना दावा करता है। (भाषा)