प्रधानमंत्री मोदी 4 देशों की यात्रा पर, आज पहुंचेंगे जर्मनी

सोमवार, 29 मई 2017 (19:49 IST)
बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस के छह दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए सोमवार को बर्लिन पहुंचेंगे। इस दौरे का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंध बढ़ाना और भारत के रूपांतरण के लिए और निवेशकों को बुलाना है।
 
जर्मनी की उनकी यात्रा की शुरुआत आज शाम चांसलर एंजेला मर्केल से ‘स्कलॉस मेसेबर्ग’ में मुलाकात के साथ होगी। मोदी ने जर्मनी की यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय बताया है। दोनों नेता बर्लिन से करीब 80 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित 18वीं सदी के पैलेस में रात्रिभोज पर आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
 
मोदी ने अपनी यात्रा से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, मुझे विश्वास है कि यह यात्रा जर्मनी के साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग में नया अध्याय लिखेगी और हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। 
 
मोदी ने कहा कि वह और एंजेला व्यापार एवं निवेश, सुरक्षा एवं आतंकवादरोधक, नवोत्कर्ष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, शहरी आधारभूत ढांचा, रेलवे और नागरिक उड्डयन, अक्षय ऊर्जा, विकास सहयोग, स्वास्थ्य एवं वैकल्पिक चिकित्सा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान के साथ सहयोग का भविष्य का खाका तैयार करेंगे।
 
जर्मनी को मूल्यवान सहयोगी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जर्मन क्षमताएं भारत के रूपांतरण हेतु मेरे दृष्टिकोण के साथ बहुत सटीक बैठती हैं। इस दौरे का औपचारिक भाग कल शुरू होगा जब मोदी का चांसलरी में सैन्य सम्मान के साथ स्वागत होगा, जिसके बाद वे द्विपक्षीय भारत जर्मन अंतरसरकारी विचार-विमर्श सम्मेलन (आईजीसी) के चौथे दौरे के तहत एंजेला के साथ बातचीत करेंगे। अंतिम आईजीसी अक्टूबर 2015 में नई दिल्ली में हुई थी जब द्विपक्षीय संबंधों में असरदार तरीके से मजबूती आई थी।
 
बर्लिन में, दोनों नेताओं के बीच कई समझौते होने की संभावना है और वे दक्षिण चीन सागर की स्थिति, चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ पहल और आतंकवाद के बढ़ते खतरे जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें