द संडे टाइम्स की खबर में कहा गया है कि राजकुमार चार्ल्स के चैरिटेबल फंड ने 2013 में बड़े और धनी सऊदी परिवार के सदस्य बकर बिन लादेन और उनके भाई शफीक से राशि प्राप्त की थी। दोनों अलकायदा के पूर्व आतंकवादी लादेन के सौतेले भाई हैं। लादेन को 2011 में पाकिस्तान में अमेरिकी विशेष बलों ने मार गिराया था। समाचार-पत्र ने कहा कि सलाहकारों ने राजकुमार चार्ल्स से दान नहीं लेने का आग्रह किया था।
चार्ल्स के क्लेरेंस हाउस कार्यालय ने इससे असहमति जताई लेकिन इसकी पुष्टि की कि दान मिला था। उसने कहा कि धन स्वीकार करने का निर्णय धर्मार्थ कोष के ट्रस्टियों द्वारा लिया गया था, न कि राजकुमार द्वारा, और इस दान को स्वीकार करने से पहले पूरी पड़ताल की गई थी।