कैदियों ने जेल अधिकारी को हार्ट अटैक से बचाया

शनिवार, 9 जुलाई 2016 (13:54 IST)
वेदरफोर्ड, टेक्सास। डब्ल्यूएफएए की एक रिपोर्ट के अनुसार एक जेल अधिकारी (करेक्शन सेंटर) के अधिकारी को जब दिल का दौरा पड़ा तो उन्हें बचाने के लिए कैदियों ने जेल की कोठरी को तोड़ दिया।
 
पार्कर काउंटी की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिल्डिंग में 23 जून को जेल की कोठरी के पीछे आठ कैदी बंद थे। तब अधिकारी उनके साथ हंसी-मजाक कर रहा था, लेकिन वह एकाएक गिर पड़ा। एक कैदी निक केल्टन का कहना है- 'वह एकाएक गिर पड़ा। ऐसा लगा कि वह कोई मजाक कर रहा हो। उसकी वहां मौत भी हो सकती थी।'
 
लेकिन, जब केल्टन और अन्य कैदियों ने महसूस किया कि अधिकारी के साथ कोई गड़बड़ है तो वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। पर जब कोई मदद को नहीं आया तो उन्होंने होल्डिंग रूम को ही तोड़ डाला। गार्ड की नब्ज नहीं चल रही थी तब कैदियों ने मदद के लिए और ज्यादा तेजी से चिल्लाना शुरू कर दिया और दरवाजे पीटे ताकि ऊपर बैठे सहायकों को लगे कि कैदियों में झगड़ा हो रहा है। 
 
जब सार्जेंट रियान स्पीगल नीचे आए तो उन्हें सूझ नहीं पड़ा कि वे क्या करें। जबकि ऑफीसर के पास चाभी थी, गन थी और यह स्थिति बहुत बिगड़ सकती थी। पर जब डिपुटीज ने महसूस किया कि क्या हो गया है तो उन्होंने अधिकारी को सीपीआर (मुंह से सांस देने की कोशिश) की। कैप्टन मार्क आर्नेट का कहना है कि कैदियों ने अधिकारी की जान बचा ली। अधिकारी की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वह अगले सप्ताह से काम पर दोबारा आ सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें