चिली में निजी पेंशन प्रणाली के खिलाफ उग्र प्रदर्शन

शनिवार, 5 नवंबर 2016 (10:47 IST)
सैंटियागो। चिली में निजी पेंशन प्रणाली के खिलाफ लोगों ने उग्र विरेाध प्रदर्शन किया जिसे रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर केनन का इस्तेमाल किया। विपक्ष का कहना है कि इस प्रणाली की वजह से कई सेवानिवृत्त अपना जीवन गरीबी में व्यतीत कर रहे हैं।
 
प्रदर्शनकारियों ने राजधानी सैंटियागो में कम से कम 2 बसों को आग के हवाले कर दिया, यात्रियों को वापस जाने के लिए मजबूर किया और करीब 2 दर्जन सड़कों को अवरुद्ध किया। चिली के ‘पेंशन फंड एडमिनिस्ट्रेटर्स’ को 1981 में शुरू किया गया था। विपक्ष का कहना है जितनी पेंशन देने का वादा किया गया था उसकी तुलना में बहुत कम पेंशन दी जा रही है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें