पाकिस्तान में एक बड़ा आंदोलन छिड़ गया है। दरअसल, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। रिहाई की मांग को लेकर पूरे देश से पीटीआई कार्यकर्ता इस्लामाबाद (PTI Islamabad Protest) की ओर जा रहे हैं। कई जगह हालात बेकाकू होते जा रहे हैं। जगह-जगह हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं। बता दें कि पीटीआई कार्यकर्ताओं के इस आंदोलन की अगुवाई इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी कर रही हैं। बता दें कि इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में एक मामले में बंद हैं।
लॉकडाउन जैसी स्थिति : इस प्रदर्शन के शुरू होने से पहले ही 48 घंटे के लिए पूरे इस्लामाबाद में अघोषित लॉकडाउन कर दिया है। और शायद पाकिस्तान दुनिया का इकलौता देश है, जिसकी राजधानी इस वक्त कंटेनर लॉक्ड है। पाकिस्तान सरकार ने इस प्रदर्शन को दबाने और इस्लामाबाद तक प्रदर्शनकारियों को ना पहुंचने देने के लिए जितने भी रास्ते हैं, सबको बड़े बड़े शिपिंग कंटेनर रखकर बंद कर दिया है। कुल 35 से ज्यादा ऐसी सड़कें हैं जो बाकी प्रांत से इस्लामाबाद को जोड़ती हैं, जो बंद हैं।
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर "करो या मरो" वाले विरोध प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों के कारवां का नेतृत्व कर रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुशरा बीबी सीएम गंडापुर के साथ कंटेनर पर खड़े होकर पीटीआई कार्यकर्ताओं में जोश भरती दिखाई दे रही हैं।