महंगी पड़ी पार्टी, 300 कोड़ों की सजा

सऊदी अरब में समुद्र के किनारे जेद्दाह के एक विला में पार्टी करने वाले छह पुरुषों और पांच महिलाओं को एक वर्ष जेल में रखे जाने और कुल मिलाकर 300 कोड़ों की सजा सुनाई गई।  
 
उनके पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसने मामला कोर्ट में रखा। इन सभी पर अश्लीलता फैलाने की सजा सुनाई गई। पुलिस ने विला से शराब और अश्लील तस्वीरें बरामद कीं।
 
देश की धार्मिक पुलिस ने छापा मारकर इन लोगों को गिरफ्तार किया। विदित हो कि सऊदी अरब में महिलाओं को पुरुषों से मिलने जुलने की मनाही है और वे तभी मिल सकती हैं जबकि पुरुष से किसी तरह से संबंधित हों।
 
ब्रेटबार्ट की एक खबर के मुताबिक पहले इन्हें जेल सजा सुनाई गई थी जोकि आठ दिन से लेकर एक साल और 150 कोड़े मारे जाने की थी। लेकिन जब इन्होंने सजा कम करने की अपील की तो कोर्ट ने इनकी सजा बढ़ा दी। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में कड़े इस्लामी नियम लागू हैं जोकि शरिया के अनुरूप हैं। 
 
पिछले सप्ताह ही स्टारबक की कॉफी शॉप में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया गया और उनसे कहा गया कि वे अपनी कार में ही कॉफी पिएं और वे अपनी कॉफी कार के ड्राइवर से मंगवाएं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें