बिल्ल‍ियों से ज्यादा समझदार होते हैं कुत्ते

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (16:44 IST)
नैशविले, टेनेसी। स्थानीय वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी में मनोवैज्ञानिक सुजाना हरकुलानों ने इस पर स्टडी की है और पता लगाया है कि कुत्ते बिल्लियों से ज्यादा समझदार होते हैं। कुत्तों में 530 मिलियन कॉर्टिकल न्यूरॉन्स होते हैं और बिल्लियों में लगभग 250 मिलियन न्यूरॉन्स होते हैं। इस कारण से कुत्ते बिल्लियों से ज्यादा समझदार होते हैं। 
 
उनका मानना है कि वहीं इंसानों में 16 मिलियन न्यूरॉन्स होते हैं और ‍अधिक संख्या में कॉर्टिकल न्यूरॉन्स का अर्थ है कि प्राणी उतना ही ज्यादा समझदार है। उन्होंने बिल्लियों और कुत्तों के अलावा शेर और भालू सहित कुछ पसंदीदा प्रजातियों की भी जांच की।  
 
स्टडी में यह भी पाया गया है कि बिल्लियों के मुकाबले कुत्तों में ज्यादा शक्ति होती है। भले ही बिल्लियों में ज्यादा फुर्ती हो लेकिन कुत्तों के पास सबसे ज्यादा दिमाग होता है। सुजाना हरकुलानों ने कहा- 'मेरा मानना है कि पशुओं में न्यूरॉन्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं। खास कर सेरेब्रल कॉर्टेक्स में, जिससे वे अपनी आंतरिक मानसिक अवस्था को निर्धारित करते हैं।' 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी