स्मिथ ने डेमोक्रेटिक पार्टी चुनाव जज और चुनाव के दिन में मतदान स्थल के निगरानी के रूप में करीब 20 साल तक काम किया था। बैठक के बाद इस 43 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने यह गुस्से में किया था, क्योंकि एक अश्वेत व्यक्ति ने उसे छुरा मार दिया था। (भाषा)