यूपी सरकार ने 17865 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (14:46 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह अनुपूरक बजट पेश किया। यह मूल बजट सात लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपये का 2.42 प्रतिशत है।
 
विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद सदन में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट इस सदन में लेकर आया हूं, जिसका आकार 17865 करोड़ रुपये है। 
 
उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास को प्राथमिकता देती है, इसलिए दूसरे अनुपूरक बजट की आवश्यकता है। पहला अनुपूरक बजट 12209.93 करोड़ रुपये का था और यह दूसरा अनुपूरक बजट 17865.72 करोड़ रुपये का है। दोनों को मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 के बजट का आकार सात लाख 66 हजार 513.36 करोड़ रुपये हो जाएगा।
 
खन्ना ने कहा कि इसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल हैं। इसमें आकस्मिक बजट के लिए 30.48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव हैं। इसके अलावा ऊर्जा विभाग के लिए 8587.27 करोड़ रुपये, वित्त विभाग के लिए 2438.63 करोड़ रुपये, परिवार कल्याण के लिए 1592.28 करोड़ रुपये, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 805 करोड़, प्राथमिक शिक्षा के लिए 515 करोड़, सूचना विभाग के लिए 505 करोड़ रुपये, पंचायती राज के लिए 454.01 करोड़ रुपये और चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए 354.54 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी