वॉशिंगटन/रिचमॉन्ड। एक तरफ जहां दुनिया का 'सुपर पावर' कहे जाने वाला अमेरिका 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ देश के करीब 25 से ज्यादा शहरों में भयंकर प्रदर्शन, हिंसा, आक्रोश और हंगामा हो रहा है। हिंसक प्रदर्शन के आरोप में 1400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन खत्म नहीं हुए। प्रभावित राज्यों में मिन्नेसोटा, जॉर्जिया, ओहियो, कोलोराडो, विस्कोन्सिन, केन्टकी, उटाह, टेक्सास शामिल हैं।