मूलत: झुंझनू जिले के रहने वाले एक एनआरआई कारोबारी ने बताया कि उसे लूनार सोसाइटी ने चांद पर नागरिकता भी प्रदान कर दी है। अभिलाष जांगिड़ नामक NRI के मुताबिक जब वे फ्लोरिडा में रहते थे, उस समय लूनार सोसाइटी ने चांद पर जमीन बेचने की घोषणा की थी।
उस दौरान अभिलाष के मन में भी चांद पर जमीन खरीदने की इच्छा हुई। उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया और जमीन खरीद ली। अभिलाष का दावा है कि चांद पर जमीन के लिए उन्हें कागजात भी दिए गए हैं, साथ ही वहां की नागरिकता भी प्रदान की गई है।