यांगून। म्यांमार में शनिवार को सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए फिर से बलप्रयोग किया। देश में इस सप्ताह शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई हिंसा में 50 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने के बाद संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत ने सैन्य सरकार की हिंसक कार्रवाई को रोकने के लिए सुरक्षा परिषद से कदम उठाने का आग्रह किया था।
यांगून में शनिवार को ताजा विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए हथगोलों और आंसू गैस का प्रयोग किया गया। बुधवार को यहां 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। उत्तरी राज्य कचिन की राजधानी मिटकिना, दक्षिण में स्थित माएक और दक्षिण-पूर्व में दावेई में भी विरोध प्रदर्शन हुए, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों तथा छात्रों पर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया।