दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी : WHO

बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (19:37 IST)
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में लगातार दूसरे सप्ताह कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि गत सप्ताह, महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी सामने आई।
Koo App
कोविड-19 महामारी पर डब्लूएचओ की ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि एक सप्ताह में संक्रमण के 90 लाख मामले सामने आए जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 16 प्रतिशत कम थे। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि दुनिया के हर हिस्से में संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी