देश में बढ़ते संघर्ष पर सुश्री सू की द्वारा अपनी सरकार का बचाव करने के बावजूद टूटू ने उनसे हस्तक्षेप करने की अपील की। सोशल मीडिया पर सात सितम्बर को सू की को सम्बोधित करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे इस घटना से इतना दुख हुआ है कि इस उम्र में सामाजिक मुद्दों पर शांत रहने की अपनी कसम तोड़नी पड़ रही है।'