पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पीपीपी के कार्यकर्ता ने पक्ष बदलने वाला कहा था जिससे वे काफी गुस्सा हो गए। दोनों के बीच इस्लामाबाद के एक होटल पहले बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। दरअसल इमरान के कई सहयोगियों ने ऐन मौके पर विपक्ष का हाथ थाम लिया था।
ये घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब पाकिस्तान में हाल में ही सत्ता परिवर्तन हुआ है। सैकड़ों की संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पीपीटी के कार्यकर्ता अविश्वास प्रस्ताव में जीत का जश्न मना रहे हैं।