अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार में रुपया मंगलवार को 124 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 138 रुपए प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: 133 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, रुपए की गिरावट से बाजार में उथल-पुथल मच गई है और निवेशक तेजी से डॉलर खरीद में जुट गए हैं।
उनका मानना है कि डॉलर में आई तेजी की मुख्य वजह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा किया गया रुपए का अवमूल्यन है। दिसंबर 2017 के बाद रुपए का पांचवीं बार अवमूल्यन हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने आईएमएफ से बेलआउट पैकेज हासिल करने के लिए रुपए में अवमूल्यन किया है। आईएमएफ ने पाक सरकार से मांग की थी कि वह रुपए में कम से कम 15 फीसदी का अवमूल्यन करे।