मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 81.95 करोड़ डॉलर कम होकर 399.282 अरब डॉलर पर आ गया। यह पिछले 1 साल में पहला मौका है, जब विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर से नीचे आया है।
रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार यह लगातार दूसरा सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट आई है। इससे संकेत मिलता है कि रुपए को संभालने के लिए रिजर्व बैंक डॉलर बेच रहा है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.191 अरब डॉलर गिरा था।