रूस बेचेगा अपनी आधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (19:34 IST)
बीजिंग। रूस अपनी अत्याधुनिक सतह से हवा में लक्ष्य को भेदने वाली मिसाइल प्रणाली चीन को तीन अरब डॉलर से अधिक कीमत में बेचने को राजी हो गया है। यह विशेष रूप से तिब्बत जैसे ऊंचाई वाले स्थानों पर दुनिया की सबसे बड़ी सेना की हवाई रक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकती है।
 
रूसी मीडिया की खबर के मुताबिक एस-400 नई पीढ़ी की विमानरोधी हथियार प्रणाली है जो किसी भी हवाई निशाने या क्रूज और रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइल को अधिकतम 4.8 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से मार गिराने में सक्षम है।
  
चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली ने बताया कि प्रणाली की 40 एन 6 मिसाइलें 400 किलोमीटर रेंज तक हवाई निशाने को नष्ट कर सकती हैं।
 
रूस के सरकारी हथियार व्यापारकर्ता रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अंतोली इसाइकीन ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन ने एस-400 की खरीद के लिए उनकी कंपनी के साथ एक अनुबंध किया है।
 
खबर में इसाइकीन के हवाले से बताया गया है, मैं अनुबंध के ब्योरे का खुलासा नहीं करूंगा, पर चीन इस अत्याधुनिक रूसी हवाई रक्षा प्रणाली का प्रथम ग्राहक होगा। यह हमारे संबंधों के रणनीतिक स्तर को एक बार फिर रेखांकित करता है।
 
अत्याधुनिक हवाई रक्षा प्रणाली तीन तरह की मिसाइलें दागने, एक सुरक्षा कवच बनाने और इसके साथ-साथ 36 लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। डिप्लोमैट पत्रिका की खबर के मुताबिक प्रणाली विमान और मिसाइलों बैलिस्टिक एवं क्रूज को 400 किलोमीटर की दूरी से मार गिराने में सक्षम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें