भूमध्य सागर में युद्धपोत तैनात करेगा रूस

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (10:35 IST)
मॉस्को। रूस ने अपने एक लड़ाकू विमान को गिराए जाने के बाद सीरिया के पश्चिमी प्रांत लताकिया के पास भूमध्य सागर में एक युद्धपोत तैनात करने की घोषणा की है।
रूस की समाचार एजेंसी के अनुसार तुर्की द्वारा लड़ाकू विमान गिराए जाने के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव के मद्देनजर जल्दी ही युद्धपोत को तैनात किया जाएगा। उसने कहा कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस घटना के बाद तुर्की के साथ हर तरह के सैन्य सहयोग को निलंबित कर दिया है।

वहीं रूस की सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में दो पायलटों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि एक पायलट की तत्काल मौत हो गई थी जबकि दूसरे पायलट की मौत राहत एवं बचाव अभियान के दौरान हुई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें