गौरतलब है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और नेताओं के सर्वरों और ई-मेलों की साइबर हैकिंग में संलिप्तता के कारण रूसी खुफिया एजेंसियों और इनके शीर्ष अधिकारियों पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिए और 35 रुसी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। (वार्ता)