रूस के दुर्घटनाग्रस्त विमान के शवों की खोज के लिए व्यापक अभियान

सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (20:31 IST)
सोची (रूस)। सीरिया जा रहे रूस के सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काला सागर में शवों की खोज में हजारों बचावकर्मी लगे हुए हैं। विमान में 92 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद रूस ने एक दिन के शोक की घोषणा की है।
टीयू..154 जेट पर विश्व प्रसिद्ध रेड आर्मी क्वाइअर के 60 से ज्यादा सदस्य सवार थे जो नववर्ष पर सीरिया में रूस के सैनिकों का मनोरंजन करने जा रहे थे। विमान कल सोची शहर से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
पूरे देश में शोक के बीच पहले दस शवों को राजधानी मॉस्को रवाना किया गया है। जांचकर्ताओं ने अभी तक दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं की है लेकिन परिवहन मंत्री माकसिम सोकोलोव ने  टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि अधिकारियों का मानना है कि विमान आतंकवादी हमले का शिकार नहीं हुआ।
 
उन्होंने कहा कि कई कारण हो सकते हैं। विशेषज्ञ और जांचकर्ता समिति इनकी जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मानवीय गलती से लेकर ईंधन की कमी तक कोई भी कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्य कारण में आतंकवादी कृत्य नहीं प्रतीत होता। शवों और मलबे की तलाश में तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने रात भर तलाशी की।
 
तलाशी अभियान में 39 पोत, विमान, हेलकॉप्टर और ड्रोन लगे हुए हैं तथा पानी के अंदर काम करने वाले उपकरण और गोताखोर समुद्र में खोज में जुटे हुए हैं। रूस की वायु सेना के कमांडर विक्टर बोनडारेव ने रूसी एजेंसियों को बताया कि मेरा मानना है कि हम आज काला सागर की तह में विमान का पता लगा लेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि जब हम विमान का पता लगाएंगे तो विमान के रिकॉर्डर को हम सतह के उपर लाएंगे। हमें पता है कि वे विमान के पिछले हिस्से में हैं और मुझे विश्वास है कि पिछला हिस्सा सबसे कम क्षतिग्रस्त हुआ होगा।  

वेबदुनिया पर पढ़ें