रूस के विनाशक मिसाइल क्रूजर से अमेरिका और तुर्की में घबराहट...
बुधवार, 9 दिसंबर 2015 (12:47 IST)
रूस ने सीरिया में तुर्की द्वारा उसके युद्धक विमान को गिराए जाने के बाद क्षेत्र में अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा करते हुए कॉस्पियन सागर में अपनी नौसेना के विनाशकारी और खतरनाक मिसाइल क्रूजर मिश्का को तैनात कर दिया है। रूस के रक्षामंत्री सर्गेइ शोइगु ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने कैस्पियन सागर में पनडुब्बी के अलावा मिसाइल क्रूजर भी तैनात कर दिया है।
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि रूस के इस कदम से अमेरिका और तुर्की में घबराहट फैल गई है क्योंकि शीतयुद्ध के बाद यह पहला मौका है जब रूस ने खुलकर अपनी ताकत का इजहार किया है। रूस ने अमेरिका द्वारा सीरिया के सेना को निशाना बनाने की भी कड़ी निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसकी शिकायत की थी। उल्लेखनीय है कि तुर्की ने रूस के विमान को मार गिराया था जिसके बाद से ही रूस ने आक्रमक तेवर अख्तियार कर लिए हैं।
रूसी मिसाइल क्रूजर 2500 किमी तक के क्षेत्र में हमला करने में सक्षम है और
अत्यंत खतरनाक हथियारों से लैस है।
रूस के रक्षामंत्री ने कहा कि हमने कॉस्पियन सागर में तैनात रोस्तोवॉन डॉन पनडुब्बी से मिसाइल सीरिया के रक्का शहर स्थित आईएस के दो बड़े ठिकाने को निशाना बनाकर दागी गईं हैं। कैलिबर मिसाइल को रोस्तोवॉन डॉन पनडुब्बी से दागा गया। उन्होंने बताया कि हमले में आईएस के कई ठिकाने, हथियार और तेल टैंकर तबाह हो गए।
उन्होने कहा कि पनडुब्बी से मिसाइल दागने की योजना के बारे में रूस ने पहले ही इजरायल और अमेरिका को जानकारी दे दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि रूसी वायुसेना ने तीन दिन पहले सीरिया में तीन सौ बार हवाई हमले किए थे।
जानिए रूस ने क्यों भेजी है मिसाइल क्रूजर, अगले पन्ने पर...
आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले के अलावा रूस ने तुर्की से निपटने के लिए क्रूजर मिसाइलें भेजी हैं। तुर्की ने रूसी वायुसेना के जेट को मार गिराया था। अब इस इलाके में मिसाइल क्रूजर की तैनाती होने से तुर्की रूसी वायुसेना के खिलाफ आसानी से कार्रवाई नहीं कर पाएगा।
यदि तुर्की ने रूसी वायुसेना के विमानों पर किसी भी तरह का विरोध किया तो रूस का मिसाइल क्रूजर उन पर तत्काल कार्यवाही करेगा। इसका प्रमुख उद्देश्य रूसी वायुसेना के विमानों को सुरक्षा देना है। इसके अलावा सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में शामिल युद्धक विमानों को भी सुरक्षा कवर मिलेगा।
बेहद ताकतवर और खतरनाक है रूस का मिसाइल क्रूजर अगले पन्ने पर जानिए रूसी नौसेना की ताकत...
मिसाइल क्रूजर की लंबाई 186.4 मीटर और चौड़ाई 20.8 मीटर है। इसमें 476-529 क्रू मेंबर्स ले जाने की कैपेसिटी है। क्रूजर में चार M8KF गैस टरबाइन 120,000 हॉर्स पावर एनर्जी पैदा करती हैं। यह 32 नॉट्स की मैक्सिमम स्पीड देती है। इसमें तीन तरह के मिसाइल सिस्टम हैं।
1. 16 P-500 Bazalt एंटी शिप मिसाइल।
2. 64 S-300PMU लॉन्ग रेंज सर्फेस टु एयर अटैक करने वाली मिसाइल।
3. OSA-M सर्फेस टु एयर अटैक करने वाला मिसाइल सिस्टम।
इसके अलावा क्रूजर पर 130mm की गन है। यह एक मिनट में 40 राउंड फायर कर सकती है। AK-630 वेपन्स सिस्टम भी है, जो 6 बैरल वाली 30mm ऑटोमैटिक गन को कंट्रोल करता है। यह एक मिनट में 5,000 राउंड फायर कर सकता है। एंटी सबमरीन सिस्टम में दो RBU 6000 रॉकेट लॉन्चर भी लगे हैं, जो 6 किलोमीटर की रेंज में सबमरीन्स को निशाना बना सकते हैं।