रूस पर से प्रतिबंध हटा सकता है वाडा

शुक्रवार, 19 मई 2017 (19:19 IST)
मांट्रियल। विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) के अध्यक्ष क्रेग रीडी ने कहा है कि संस्था इस साल के आखिर में रूस के ड्रग परीक्षण अधिकार पर लगे प्रतिबंध को हटा सकती है। रूसी डोपिंगरोधी एजेंसी को 2015 में रूसी खेलों में फैली डोपिंग को लेकर रिपोर्ट आने के बाद निलंबित कर दिया गया था। 
 
रीडी ने हालांकि कहा कि रूसी एजेंसी ने अपनी छवि सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए  हैं और वाडा के अनुपालन मानदंडों के आधार पर अगले महीने परीक्षण शुरू कर सकता है। रीडी ने वाडा फाउंडेशन के बोर्ड की बैठक के बाद कहा, इस दिशा में काफी काम किया जा रहा है। 
 
बोर्ड ने फैसला किया है कि अगर हमें आवश्यक जानकारी मिलती है और मुझे विश्वास है कि यह हमें मिलेगी, तो फिर रूसी डोपिंगरोधी एजेंसी फिर से अपना परीक्षण कार्यक्रम शुरू कर सकती है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें