वॉशिंगटन/मॉस्को। रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के बीच मंगलवार को उस समय एक बड़ी घटना हो गई, जब अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर से रूसी लड़ाकू विमान Su-27 टकरा गया। इस टक्कर में अमेरिकी ड्रोन पूरी तरह नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में रूसी विमान को भी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद रूस और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रूसी व्यवहार असुरक्षित और लापरवाह था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय इस मामले में रूस से बातचीत करने का प्रयास कर रहा है।
कैसा है अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर: अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर यूएस आर्मी द्वारा उपयोग किए जाने वाला सबसे आधुनिक मानव रहित विमान है। यह एडवांस सेंसर, कैमरे और हथियार सिस्टम से लैस है। यह ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भर सकता है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala