सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका की सिलिकॉन वैली में एक अरबपति शख्स ने एक कंपनी को 6.4 लाख रुपए दिए हैं ताकि उनकी हत्या की जा सके और उनके दिमाग को संरक्षित करके रखा जाए। 32 साल के सैम आल्टमैन का मकसद है कि जब साइंस और अधिक तरक्की कर लेगा तो उनके ब्रेन को कंप्यूटर पर अपलोड किया जा सकेगा और वे हमेशा-हमेशा के लिए डिजिटल लाइफ जी सकेंगे।
विदित हो कि नेक्टोम की कार्रवाई किसी डॉक्टर की मदद से की जाने वाली आत्महत्या की तरह ही है। अमेरिका के 5 राज्यों में विशेष परिस्थिति में डॉक्टर के सहयोग से आत्महत्या करने को कानूनी मंजूरी हासिल है। इस मामले में खास बात यह है कि नेक्टोम नाम की कंपनी में इसी प्रक्रिया से गुजरने के लिए पहले से 25 लोगों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं।