इसरो ने बताया कि 3,404 किलोग्राम वजन वाले इस उपग्रह का प्रक्षेपण भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के दो बजे से 3.15 बजे के बीच होगा। इसका प्रक्षेपण अंतरराष्ट्रीय एजेंसी एरियन स्पेस के एरियन 5 उपग्रह प्रक्षेपण यान से किया जाएगा।
जीसैट-18 की अनुमानित परिचालन आयु 15 साल है। यह सी-बैंड, विस्तृत सी-बैंड तथा कू-बैंड पर सेवाएं देगा। प्रक्षेपण यान से अलग होने के बाद इसरो की कर्नाटक के हसन स्थित मास्टर कंट्रोल फसिलिटी उपग्रह को अपने नियंत्रण में ले लेगी। इसके बाद तीन बार इसके अक्ष को बदलकर इसे 74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर लाया जाएगा। (वार्ता)