मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के लिए बने अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। एक तरफ वह सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश करवा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इमरान सरकार के मंत्री भारत को युद्ध की गीदड़ भभकियां दे रहे हैं।
इमरान खान सरकार के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि संसद में बेकार के विषयों पर उलझने की बजाय हमें भारत का जवाब खून, आंसू और पसीने से देना होगा। हमें युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। फवाद ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर को फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रही है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराएं हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान की सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियां बौखला गई हैं। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी आड़े हाथ लिया है।