ओक्लाहोमा सिटी के सीनेटर बाल वेश्यावृत्ति मामले में गिरफ्तार

शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (12:30 IST)
ओक्लाहामा सिटी (अमेरिका)। ओक्लाहोमा सिटी के स्टेट सीनेटर को बाल वेश्यावृत्ति के कथित मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर 17 वर्षीय एक लड़के को कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के लिए काम पर रखने का आरोप है।

 
उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है। इसके अलावा कई वर्षों तक उनके युवा कार्यक्रम से जुड़े रहने की भी अलग से आंतरिक जांच किए जाने की मांग हो रही है।
 
रिपब्लिकन पार्टी के 35 वर्षीय राल्फ शार्टे ने बाल वेश्यावृत्ति के कथित मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग की तस्करी करने और उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने का आरोप है। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 3 बेटियां हैं। राल्फ ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता लेकिन जल्द इस पर बात करूंगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें