किलबर्न, उत्तर-पश्चिम लंदन में रहने वाले अली का कहना था कि पहले उन्होंने सोचा कि वे खुद पागल हो गए हैं और वे निश्चित तौर पर ऐसा सोच रहे होंगे या फिर उन्होंने ठीक से नहीं सुना है। उनकी पत्नी का कहना था कि तुम झूठ बोल रहे हो, लेकिन जब उन्होंने बार-बार बच्ची से यह कहा तो उन्हें भी मानना पड़ा कि बच्ची 'आई लव यू' कह रही है। वे कहते हैं कि वह आई कहने में अच्छी नहीं है, लेकिन आप लव यू को हमेशा ही आसानी से सुन सकते हैं।