डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, हम 200 फीसदी टैरिफ लगाएंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 13 मार्च 2025 (23:26 IST)
Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को यूरोपीय संघ को धमकी दी कि अगर वह अमेरिकी व्हिस्की पर नियोजित शुल्क दर पर अडिग रहता है तो अमेरिका यूरोप से आयात होने वाली शराब, वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। यूरोपीय संघ ने इस्पात और एल्युमिनियम आयात पर शुल्क लगाने के ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी व्हिस्की पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। यूरोपीय संघ इस शुल्क को 1 अप्रैल से लागू करने जा रहा है।
 
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति को यूरोपीय संघ का यह कदम नागवार गुजरा है। ट्रंप ने सुबह की अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अगर यूरोपीय संघ अमेरिकी व्हिस्की पर नियोजित 50 प्रतिशत शुल्क की घोषणा पर टिका रहता है तो एक नया व्यापार युद्ध छिड़ जाएगा।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत सरकार टैरिफ में कटौती के लिए तैयार
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, अगर यह शुल्क तुरंत नहीं हटाया गया, तो अमेरिका जल्द ही फ्रांस और यूरोपीय संघ के अन्य देशों से आने वाले सभी वाइन, शैंपेन और अल्कोहल उत्पादों पर 200 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका में वाइन और शैंपेन के कारोबार के लिए बहुत अच्छा होगा।
 
रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने बुधवार को ही संकेत दे दिया था कि वह इस मामले में भी कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं। ट्रंप ने अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में चर्चा में यूरोपीय संघ के कदम पर कहा था, बेशक मैं इसका जवाब दूंगा।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप का कौनसा कदम है भारत के अनुकूल, विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह बयान
इस साल जनवरी में दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप कनाडा, मेक्सिको, चीन एवं भारत जैसे देशों पर अधिक सीमा शुल्क लगाने की घोषणाएं करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिका अब किसी भी दूसरे देश द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क के बराबर ही शुल्क लगाएगा।
 
हालांकि इससे दुनियाभर में व्यापार युद्ध गहराने के आसार बनते हुए दिखने लगे हैं। इसकी वजह यह है कि प्रभावित देशों ने भी जवाबी कदमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी