मिसीसिप्पी से लेकर जॉर्जिया तक के इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। खराब मौसम के कारण कई पेड़ गिर गए और ट्रेलर मकानों को नुकसान पहुंचा। रविवार रात भी कैरोलिना और उत्तरी फ्लोरिडा में तूफान का खतरा बना रहा। जॉर्जिया में रविवार को तूफान में कम से कम 14 लोग मारे गए। मिसीसिप्पी में शनिवार को प्रचंड तूफान से 4 लोगों की मौत हो गई।