डेली मेल की खबर के मुताबिक, मिशिगन के मेडिसन हाइट स्थित बिशप फॉले हाईस्कूल में 30 वर्षीय कैथरीन रोंक पूर्व स्पेनिश टीचर हैं। बीते साल जून में उन्हें अपने एक नाबालिग स्टूडेंट के साथ गलत तरीके से संबंध बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। स्टूडेंट की पहचान उजागर नहीं गई है।
कोर्ट ने कैथरीन को साढ़े पांच साल की पैरोल के जरिए बाहर आने का मौका भी दिया है। उस पर रेप, बच्चे के साथ यौन दुर्व्यवहार जैसे आरोप लगाए गए थे। सजा सुनाए जाने के दौरान कैथरीन कोर्ट में रो पड़ी। उसने कहा कि उसे अपने किए पर खेद है। वह पीड़ित स्टूडेंट, उसके परिवार, स्कूल प्रबंधन, समाज, अपने परिवार और पति से माफी मांगती है।
कोर्ट के मुताबिक, उसे आजीवन कारावास की सजा दी जानी थी। लेकिन बाद में उसे 15 साल की सजा दी गई। पुलिस बीते साल मई से इस मामले की जांच कर रही थी, जब पीड़ित के घर वालों और स्कूल प्रिसिंपल ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस जांच में पता चला कि कैथरीन स्टूडेंट के साथ क्लास और बीच में ब्रेक के दौरान क्लास रूम में ही संबंध बनाती थी। पुलिस ने बताया कि कैथरीन ने 2011 में शादी की थी। सजा के दौरान सर्किट कोर्ट जज नैन्सी ग्रांट ने कैथरीन से कहा कि तुम्हें नहीं पता कि तुमने ऐसा क्यों किया? वह सिर्फ 15 साल का था। वह अभी भी बच्चा था। बाकी दुनिया भी ऐसा ही मानती है।
कैथरीन का विवाह 2011 में हुआ था, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है। मेकॉम्ब सर्किट कोर्ट में भी उसके खिलाफ एक मामला चल रहा है जिसमें उसके खिलाफ बलात्कार और अनुचित यौन आचरण के आरोप हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मेकॉम्ब कस्बे में एक लड़के के साथ संबंध बनाए थे। उनका यह मुकदमा 31 मार्च से शुरू होने वाला है।