नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि फरवरी की रात में हुसैन ने उसे दो बार किस किया और पकड़ लिया। हुसैन ने पहले आरोपों का खंडन किया और उस समझैाते को भी खारिज कर दिया जिसके तहत वह भारत लौट सकता था। उसने कहा था कि वह खुद को बेकसूर साबित करना चाहता है। हुसैन के वकील ब्रॉयन बारेट ने कहा कि वह दुखी है कि उसे बताने से पहले इस खबर को मीडिया में जारी किया गया।
हुसैन अमेरिका आने से पहले काफी चर्चित हुआ था, जब दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने उसे वीजा देने से इंकार कर दिया था। उसी समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी किया था। भारत उन देशों में से नहीं था लेकिन हुसैन और अन्य एथलीट को अनुमति नहीं दिए जाने को उससे जोड़कर देखा जा रहा था। (भाषा)