एक तरफ जहां 26 निर्दोष लोगों की जान चले जाने के बाद पूरे भारत में आक्रोश और शोक है, वहीं पाकिस्तानी अधिकारी बेशर्मी की हदें पार कर रहे हैं। इस अधिकारी की बेशर्मी पर सोशल मीडिया में थू थू हो रही है। लोग जमकर पाकिस्तानी अधिकारी को ट्रोल कर रहे हैं।
Unbelievable coarseness & throat slit gesture by Pakistan Defence Attache Col Rahat in United Kingdom, behaving as if he's a rowdy street hooligan. I cannot think of any Indian Military official/diplomat who would EVER EVER behave in this manner. Opposite of soldier-like pic.twitter.com/AT9x4B5V8T
दअरसल, पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के विरोध में जब पूरे देश में उबाल है। ऐसे में लंदन में पाकिस्तानी दूतावास (London Pakistan High Commission) के अधिकारी ने बेशर्मी की हर हद को पार कर दिया। पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के विरोध में लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय विरोध-प्रदर्शन (London Protest) कर रहे थे। इसी बीच एक पाकिस्तानी अधिकारी उनको इशारों ही इशारों में गला काटने की धमकी दे रहा था।
इतना ही नहीं इस दौरान उसने अभिनंदन वर्धमान की चाय के साथ एक तस्वीर भी हाथ में ली हुई थी, जिसे वह बार-बार दिखा रहा था। उसकी इस बेशर्म हरकत को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह कर्नल तैमूर राहत है जो ब्रिटेन में पाकिस्तान का मिलिट्री अटैशे है, उसने दूतावास की बालकनी पर आकर भारतीयों को अभिनंदन की तस्वीर लेकर उनका गला काटने का इशारा किया।
बता दें कि लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय हाथों में तख्तियां और झंडे लिए इकट्ठा हुए। ये लोग निर्दोषों की हत्या पर दुख जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे। इसके साथ ही ये लोग पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. लेकिन ये बात शायद पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी कर्नल तैमूर राहत को पसंद नहीं आई। उन्होंने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि हर तरफ इसकी आलोचना हो रही है। उनकी इस हरकत ने बता दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पुरजोर समर्थक है।
Edited By: Navin Rangiyal