नई दिल्ली। क्या एक सुई से मोटे कांच को तोड़ा जा सकता है और इसका जवाब होता है, नहीं क्योंकि यह असंभव काम है। लेकिन एक शाओलिन साधु ने इस असंभव से भी काम को संभव बना दिया। विदित हो कि इस घटना का स्लो मोशन में एक वीडियो भी बनाया गया है जोकि यू ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है।
एक सुई से साधु ने कांच के ग्लास को तोड़ते हुए एक गुब्बारे को फोड़ा। कहा जाता है कि शाओलिन साधुओं को जो 72 कलाएं सिखाई जाती हैं, यह उनमें से एक है। शाओलिन साधकों का कहना है कि उन्हें यह कला सीखने में दस साल लग जाते हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साधु ने अपनी पूरी शारीरिक, मानसिक उर्जा एक सुई पर लगाते हुए (जैसे डार्ट थ्रो करते हैं बिलकुल वैसे ही) कांच पर जोर से मारा। जैसे ही सुई ने ग्लास को छुआ तो उसमें छेद होकर सीधे गुब्बारे को लगा और वह फूट गया। साधुओं का दावा है कि ऐसा करते समय सुर्इ की गति 150 किमी प्रतिघंटा तक होती है।