प्रधानमंत्री हसीना को लाने गए विमान के पायलट को कतर हवाई अड्डे पर रोका गया

शुक्रवार, 7 जून 2019 (18:22 IST)
ढाका। 3 देशों की यात्रा पर गईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को फिनलैंड से वापस लाने के लिए गए विमान के पायलट को कतर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पासपोर्ट न होने की वजह से रोक लिया गया।
 
विमान सेवा के अधिकारियों ने बताया कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के कैप्टन फजल महमूद को प्रवेश की अनुमति नहीं इसलिए नहीं दी गई, क्योंकि वे पासपोर्ट के बिना ही यात्रा कर रहे थे।
 
उनका पासपोर्ट बाद में एक दूसरी उड़ान से कतर भेजा गया और प्रधानमंत्री वाजेद को वापस बांग्लादेश लाने के लिए दूसरा पायलट भेजा गया। हसीना जापान, सऊदी अरब और फिनलैंड की यात्रा पर गई थीं। गृहमंत्री असदुज्जमां खां ने बताया कि पायलट के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी