ISIS की क्रूरता, शिया लड़ाकों को लटकाकर आग में भूना

मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (12:16 IST)
बगदाद। सुन्नी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट बर्बरता के रोज नए-नए तरीके इस्तेमाल करता रहता है। हाल ही में उसने शियाओं में दहशत फैलाने का नया प्रोपेगैंडा वीडियो जारी किया है। इसमें नारंगी कलर का जंपसूट पहने 4 बंधकों को आतंकी जिंदा जलाते नजर आते हैं। घटना इराक के अनबर प्रांत में बंधकों के हाथ-पैर जंजीरों से बांधे हुए हैं। मारे गए सभी लोग इराक सरकार का समर्थन करने वाले पॉपुलर शिया मलेशिया ग्रुप के सदस्य बताए गए हैं। माना जा रहा है कि यह ISIS के 4 आतंकियों की मौत का बदला लेने की कार्रवाई है।
 
खबर के मुताबिक वीडियो में एक नकाबपोश आतंकी कहता है, ‘बदला लेने का वक्त आ गया है। तुमने जिस तरह हमारे साथियों को मारा, हम उसी तरह तुम्हें भी मारेंगे।’ इसके बाद लोहे के पोल से बंधकों को लटकाकर जिंदा जला दिया जाता है। पिछले हफ्ते 'इमाम अली ब्रिगेड' के 'पोस्टर ब्वॉय' अबु इजराइल ने ISIS आतंकी को जिंदा जलाते हुए वीडियो जारी किया था। साथ ही धमकी दी थी कि आगे भी ऐसा ही अंजाम होगा।
 
आतंकियों ने शिया लड़ाकों को जिंदा जलाकर मारने से पहले इमाम अली ब्रिगेड की ओर से जारी किए गए वीडियो को दिखाया था। इसके अलावा आतंकियों ने बंधकों का इंटरव्यू कर उनसे जबरन कबूलवाया कि वे शिया गुट के लिए इस्लामिक स्टेट ISIS की जासूसी कर रहे थे।
 
बताया जाता है कि अबु इजराइल कभी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर हुआ करता था। उसने जून 2014 में ही घर छोड़कर ISIS के खात्मे की कसम खाई थी। आज इजराइल इमाम ब्रिगेड में 'एंजल ऑफ डेथ' नाम से जाना जाता है। इस ग्रुप को शिया बहुल देश ईरान का समर्थन प्राप्त है।

फोटो साभार डेली मेल

वेबदुनिया पर पढ़ें