10 मिनट भी मुंबई की हवा नहीं झेल पाए ब्रायन जॉनसन, बीच में छोड़ा पॉडकास्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (12:07 IST)
Bryan Johnson news in hindi : अमेरिकी अरबपति और एंटी-एजिंग रिसर्चर ब्रायन जॉनसन हाल ही में भारत दौरे पर आए थे। हालांकि वे मुंबई की खराब वायु गुणवत्ता से इतना परेशान हो गए कि जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़ वापस चले गए। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
 
ब्रायन जॉनसन ने भारत में अपने दौरे के दौरान निखिल कामथ के पॉडकास्ट WTF के एक एपिसोड की रिकॉर्डिंग की थी। एक 5 स्टार होटल के कमरे में हो रही बातचीत में एक एयर प्यूरीफायर भी लगाया गया था। इसके बाद भी उन्हें यहां की हवा रास नहीं आई।
 
निखिल कामथ से उनकी मुलाकात मुंबई के बांद्रा स्थित सी-फेसिंग अपार्टमेंट में होनी थी, जहां से समुद्र का नज़ारा दिखता है। पॉडकास्ट के लिए हवा की गुणवत्ता हवा की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया था। बाहर भले ही AQI 160 था, लेकिन कमरे के अंदर इसे 130 पर कंट्रोल किया गया। इसके बाद भी वे पोडकास्ट बीच में छोड़कर चले गए। 
 
रिकॉर्डिंग के दौरान जब उनसे भारत की वायु गुणवत्ता पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं आपको ठीक से देख नहीं पा रहा हूं। जॉनसन ने कहा कि भारत की वायु प्रदूषण ने उनकी स्किन पर रैशेज पैदा कर दिए, साथ ही उनकी आंखों और गले में जलन होने लगी।
 
जॉनसन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैंने खराब हवा के कारण पॉडकास्ट जल्दी खत्म कर दिया। होटल का प्यूरीफायर बाहर की हवा को शुद्ध नहीं कर पाया। जिससे AQI 130 और PM2.5 लेवल 75 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया। यह 24 घंटे में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर था। उन्होंने कहा कि प्रदूषण भारत की एक अदृश्य समस्या है, जैसे अमेरिका में मोटापा है। उन्होंने बताया कि जब वह अमेरिका लौटे, तो उन्होंने पहली बार मोटापे की गंभीरता को महसूस किया। उन्होंने लिखा कि मैंने अमेरिका लौटकर देखा कि मोटापा हर जगह है। 42.4% अमेरिकी आबादी मोटापे से ग्रस्त है, लेकिन चूंकि मैं इसे रोज़ देखता था, इसलिए मुझे इसकी गंभीरता का अहसास नहीं था। 
कौन हैं ब्रायन जॉनसन  : अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन को स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जाना जाता है। वे खुद को जवान बनाए रखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। वे मुंबई की हवा को महज 10 मिनट भी सहन नहीं कर पाए। रोजाना 111 गोलियां लेने वाले जॉनसन का दावा है कि उनकी हड्डियां 30 साल की और दिल 37 साल का है।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी