शिंजो (63) दिसंबर 2012 में प्रधानमंत्री बने थे। उस समय उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान सुस्त पड़ी अर्थव्यस्था को दुरस्त करने और देश की रक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने का वादा किया था। इस बार उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार एवं बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों और उनसे उत्पन्न देश के खतरे को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया गया, जिसको उत्तर कोरिया ने बेहद खतरनाक कदम करार दिया है।