डोनाल्‍ड ट्रंप और शिंजो आबे के साथ गोल्फ खेलेंगे मत्सुयामा

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (22:52 IST)
टोक्यो। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के गोल्फर जापान के हिदेकी मत्सुयामा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अगले महीने गोल्फ खेलेंगे।
         
ट्रंप पांच देशों के एशियाई दौरे के दौरान पांच से सात नवंबर तक जापान की यात्रा पर आएंगे। मत्सुयामा ट्रंप के जापान दौरे के पहले दिन यहां टोक्यो के पास कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ गोल्फ खेलेंगे। 
        
मत्सुयामा ने कहा कि जब उनसे इस बारे में संपर्क किया गया तो वे हैरान हो गए, लेकिन विश्व के दो शक्तिशाली देशों के नेताओं के साथ गोल्फ खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा अवसर होगा। 
        
क्योडो न्यूज एजेंसी ने मत्सुयामा के हवाले से बुधवार को कहा, मुझे उम्मीद है कि यह एक काफी रोमांचक मुकाबला होगा और मैं इसे अपनी यादों में समेटना चाहूंगा। मैं उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और उनसे नहीं हारूंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले टाइगर वुड्स, रोरी मैक्लोरॉय और लेक्सी थॉम्पसन के साथ गोल्फ खेल चुके हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें