क्योडो न्यूज एजेंसी ने मत्सुयामा के हवाले से बुधवार को कहा, मुझे उम्मीद है कि यह एक काफी रोमांचक मुकाबला होगा और मैं इसे अपनी यादों में समेटना चाहूंगा। मैं उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और उनसे नहीं हारूंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले टाइगर वुड्स, रोरी मैक्लोरॉय और लेक्सी थॉम्पसन के साथ गोल्फ खेल चुके हैं। (वार्ता)