उनकी 15 से 17 दिसंबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने की योजना है। दोनों नेताओं के बीच बैठक गुवाहाटी में होनी है। असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर पिछले 2 दिनों से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हजारों लोग इस विधेयक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके सड़कों पर उतर रहे हैं।
गुरुवार को पुलिस के साथ झड़प में गुवाहाटी में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई थी। जापान के जीजी प्रेस के अनुसार आबे भारत की अपनी यात्रा को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि गुवाहाटी में सुरक्षा हालात खराब हो गए हैं। उसने कहा कि जापान और भारत की सरकारें अंतिम संभावना की तलाश कर रही हैं।
इस शिखर वार्ता पर अनिश्चितता के बादल मंडराने के बीच पत्र सूचना कार्यालय, हिन्दी ने अपने टि्वटर हैंडल पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उनके जापानी समकक्ष के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 16 दिसंबर को मोदी-आबे की बैठक से पहले उनकी बैठक हुई है।