बजट प्रबंधन कार्यालय के निदेशक मिक मुल्वानी ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि यह कामबंदी 2013 की कामबंदी के मुकाबले कम असरकारी हो। मुल्वानी ने कहा कि सेना अब भी काम करेगी, सीमाओं पर अब भी पहरेदारी होगी, दमकलकर्मी अब भी काम करेंगे और पार्क खुले रहेंगे। लेकिन इन सभी मामलों में लोगों को भुगतान नहीं किया जाएगा।